
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। टीम दक्षिण अफ्रीका पिछले ही हफ्ते पहुंची है, जिसके बाद एक दिन का क्वारेंटाइन समय गुजराने के बाद अभ्यास में जुट गई है।
इस दौरे का आगाज 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमों की भिड़ंत 26 दिसंबर से होने जा रही है। बॉक्सिंग डे के दिन पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, लेकिन पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से ठीक पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह दौरा रद्द होने के आसार भी नजर आने लगे हैं। कोरोना की एक बार फिर से हुई आहट ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
कोरोना के मद्देनज़र क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उठाया यह कदम
दोनों ही टीमों का इस टेस्ट सीरीज को लेकर इंतजार काफी समय से हो रहा है, लेकिन मौजूदा हालात में जिस तरह से क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने फैसला लिया है, उसके बाद तो इस सीरीज के भी रद्द होने के संकेत मिल रहे हैं। रविवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बड़ा फैसला लिया है. दक्षिण अफ्रीका की आगामी 4 बड़ी घरेलू टूर्नामेंट को कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच रद्द करने का फैसला कर लिया गया है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना ने पिछले ही दिनों तेजी के साथ अपने पांव पसारे हैं।
4 बड़ी घरेलू टूर्नामेंट हुई रद्द
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए वहां भारत से सीरीज को लेकर दक्षिण अफ्रीका बोर्ड काफी गंभीर है, जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट को फिलहाल के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। बोर्ड की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि ‘कोविड-19 महामारी की नई लहर और सुरक्षा उपायों के तहत मैचों के पांचवें दौर को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। ये मैच 16 से 19 दिसंबर (डिवीजन दो) और 19 से 22 दिसंबर (डिवीजन एक) के बीच होने वाले थे।’

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!