डेंगू लार्वा नष्ट किए जाने को लेकर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों की हो रही अनदेखी
उपायुक्त- सह- अध्यक्ष जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक की आयोजित की गई। बैठक में जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों पर विशेष चर्चा करते हुए जिले के अस्पतालों में प्रतिदिन डेंगू जांच की क्षमता, बेड तथा उपचार के लिए दवाओं की उपलब्धता, निजी अस्पतालों से इस दिशा में सहयोग को लेकर विमर्श किया गया । उपायुक्त ने कहा कि डेंगू के बढ़ते मामले चिंताजनक जरूर हैं, लेकिन इसमें कई स्तर पर नागरिकों की भी लापरवाही सामने आई है, जो डेंगू लार्वा नष्ट किए जाने को लेकर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं ।
डेंगू जांच क्षमता, उपलब्ध बेड, अन्य तैयारियों की समीक्षा
बैठक में सदर अस्पताल, खासमहल में प्रतिनियुक्त सीएचओ रीना लागुरी के हटाये जाने को लेकर निर्णय लिया गया । पी.एच.सी घोड़ाबांधा, यू.सी.एच.सी बिरसानगर जोन 1, पी.एच.सी आसनबनी और यू.पी.एच.सी बागुनहातु को मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर के सहयोग से संचालन किए जाने, सदर अस्पताल, खासमहल में मरीजों का निबंधन किये जाने हेतु निबंधन काउंटर एवं विश्राम गृह के नए भवन का निर्माण किए जाने का निर्णय लिया गया।
पूर्वी सिंहभूम जिले में 15वें वित्त आयोग के तहत 50 ग्रामीण हेल्थ सब सेंटर एवं 05 ग्रामीण पी.एच.सी को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में उत्क्रमित किए जाने का भी निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल, खासमहल में ETP (Effluent Treatment Plant) एवं STP (Solid Treatment Plant) का निर्माण किये जाने हेतु प्राकलन तैयार करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निदेश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, निदेशक, डीआरडीए सौरभ सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!