रिपोर्ट के अनुसार, 10 सितंबर को इस्लामाबाद की यात्रा के बाद वह भारत की यात्रा शुरू करेंगे. नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपने पाकिस्तान दौरे पर देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर और सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद पाकिस्तान से ही सऊदी प्रिंस नई दिल्ली के दौरे पर रवाना होंगे.
मोहम्मद बिन सलमान के पाकिस्तान दौरे का मुख्य उद्देश्य सेना प्रमुख से मिलना है, जो फिलहाल पर्दे के पीछे से देश की बागडोर संभाल रहे हैं. उनके इस दौरे पर एक्सपर्ट का कहना है कि यह सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का महज एक संतुलनकारी कदम है. वे भारत दौरे से पहले पाकिस्तान जाकर संतुलन बनाना चाहते हैं. गौरतलब है कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अगले महीने जी 20 शिखर सम्मेलन के साथ-साथ भारत की राजकीय यात्रा पर आने वाले हैं.
कि शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को होगा. वहीं क्राउन प्रिंस की राजकीय यात्रा 11 सितंबर को होगी. मोहम्मद बिन सलमान के लिए भारत की यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दौरान भारत सरकार की ओर से उन्हें सर्वोच्च सम्मान दिया जाएगा, जिसमें नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर भी शामिल है.
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!