राजधानी रांची में सोशल मीडिया के जरिए देह व्यापार और मानव तस्करी को चल ही रहा था, अब चाइल्ड पॉर्नोग्राफी का बाजार भी सजने लगा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के जरिए लोगों को वीडियो देने की बात कही जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आने के बाद उसकी लिखित शिकायत सीआईडी से की गयी है। वहीं बच्चों को लेकर इस तरह का मामला सामने आने के बाद इसकी शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग से भी हुई है।
कैसे चल रहा चाइल्ड पॉर्नोग्राफी का बाजार
चाइल्ड पॉर्नोग्राफी का बाजार टेलीग्राम एप पर चल रहा है। यहां चाइल्स पॉर्न वीडियो एवं स्कॉट सर्विस के नाम से ओपन ग्रुप है। वहीं इस तरह के कई ऐसे ग्रुप हैं जो इस तरह की वीडियो उपलब्ध कराते हैं। इस ग्रुप को चलाने वाले लोग सबसे पहले अपने टारगेट को मैसेज भेजते हैं। इसके बाद उनके रिप्लाई का इंतजार करते हैं। जैसे ही सामने वाला रिप्लाई करता है तब सामने से वीडियो के कुछ सैंपल भेजे जाते हैं। कस्टमर की डिमांड होने पर पहले पैसे लिए जाते हैं और फिर इसके बाद चाइल्ड पॉर्नोग्राफी की वीडियोज उपलब्ध करायी जाती है। ऐसे ग्रुप संचालक अपने कस्टमर से ऑनलाइन मोड में पैसे लेते हैं।
मामला आया सामने
चाइल्ड पॉर्नोग्राफी की सीआईडी से शिकायत बच्चों के लिए काम करने वाले एक कार्यकर्ता ने की है। उसकी ओर से लिखित शिकायत में बताया गया है कि उन्हें टेलीग्राम के इसी चाइल्स पॉर्न वीडियो एवं स्कॉट सर्विस ग्रुप से मैसेज आया। मैसेज में पूछा गया कि क्या आपको चाइल्ड पोर्न वीडियो चाहिए। इसके बाद कार्यकर्ता अलर्ट हो गया। उसने इस ग्रुप का पर्दाफाश करने के लिए मैसेज का हां में जवाब दिया। ग्रुप में जवाब देते ही कुछ सैंपल वीडियो भेजे गए। इसके बाद पैसे की मांग की गयी। जहां बताया गया कि केवल 200 रुपए में पांच हजार से अधिक वीडियो भेजे जाएंगे। इसके बाद बाल अधिकार कार्यकर्ता ने पैसे पेमेंट किए। जिसके बाद ग्रुप की ओर से लगभग आठ हजार वीडियो भेजे गए। वहीं छह अलग-अलग लिंक भी दिए गए हैं।
दिल्ली के व्यक्ति की संलिप्तता
बाल अधिकार कार्यकर्ता की ओर से पूरी तफ्तीश करने के बाद इसकी लिखित शिकायत सीआईडी डीजी और सीआईडी के साइबर क्राइम थाने को की गई। शिकायत दर्ज किए जाने के बाद अब सीआईडी पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में प्राथमिक जांच के बाद चाइल्ड पॉर्नोग्राफी परोसने के मामले में दिल्ली के सूर्या नाम के व्यक्ति की संलिप्तता बतायी जा रही है। अब तक की जांच में मोबाइल नंबर 8287527671 और 8377892324 का पता चला है। इन्हीं नंबरों के जरिए टेलीग्राम ग्रुप चलाया जा रहा है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!