जिले में शनिवार को डेंगू के तीन और नए मरीज मिले हैं। तीनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है। ये मरीज बिष्टूपुर, ओल्ड पुरूलिया रोड और सरायकेला के रहने वाले हैं। वहीं, सर्विलांस विभाग ने डेंगू के तीन संदिग्ध मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है। इसमें दो का ब्रह्मानंद और एक का टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
डेंगू से निपटने के लिए पूरी तैयारी है : सिविल सर्जन
उधर, जिले में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर डीसी ऑफिस में बैठक हुई। सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने बैठक में बताया कि डेंगू को लेकर विभाग की ओर से पूरी तैयारी की गई है। जांच को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, ताकि ज्यादा मरीजों का पता चले और उनका समय पर इलाज शुरू हो सके। जिले में अबतक डेंगू के 39 मरीज मिले हैं। इसमें सर्वाधिक मरीज मानगो के रहने वाले हैं। जहां भी मरीज मिल रही है, वहां एंटी लार्वा का छिड़काव कर लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। वहीं, जिले में स्थित सभी प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम को पत्र लिखकर कहा गया है कि अगर कोई डेंगू के लक्षण वाला संदिग्ध मरीज इलाज को आए तो इसकी जानकारी सर्विलांस विभाग को दे।
मिशन इंद्रधनुष को लेकर घर-घर सर्वे शुरू
बैठक में सिविल सर्जन ने छह अगस्त से जिले में शुरू होने वाले मिशन इंद्रधनुष की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहिया द्वारा शून्य से पांच साल के बच्चे व गर्भवती महिलाओं को खोजने का काम शुरू कर दिया गया है। जिनको किसी कारण से अबतक टीका नहीं लगा है या कोई टीका छूट गया है तो उन्हें खोजकर टीकाकरण किया जाना है। सहिया व एएनएम अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर ड्रॉपआउट बच्चों व गर्भवती की तलाश कर रही हैं। मिशन इंद्रधनुष तीन चरण में छह अगस्त से 12 अक्तूबर तक होगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!