महाविद्यालय में अनुशासन बहुत मायने रखता है-प्राचार्य
लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के प्रांगण में आज 29 अगस्त को इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के बच्चों के लिए परिचयात्मक कक्षा (INTRODUCTION CLASS) आयोजित की गई तथा पूरी भव्यता के साथ प्रथम वर्ष के बच्चों का स्वागत किया गया और इंटर के सभी शिक्षकों, कॉलेज परिवार के सभी वरिष्ठ शिक्षकों और शिक्षाकेत्तर कर्मचारियों से परिचय कराया गया।
स्कूल जैसा माहौल यहां नहीं मिलेगा
सर्वप्रथम महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बिनोद कुमार ने बच्चों का पूरी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। उसके बाद सभी शिक्षकों शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से परिचय कराया गया। महाविद्यालय का बहुउद्देशीय भवन विद्यार्थियों से पूरा भरा हुआ था। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि आज से आपका एक नया जीवन शुरू हुआ है और अभी तक आप स्कूली शिक्षा में थे. अब आप महाविद्यालय के शिक्षा से जुड़ गए हैं। स्कूलों में जिस तरह से पहले क्लास में आप बैठे रहते थे और शिक्षक आते थे. महाविद्यालय में यह कल्चर आपको नहीं मिलेगा।
नियमानुसार अपने रुटीन के अनुसार जिस क्लास में कक्षा संचालित हो रही है, वहां जाकर के आपको बैठना होगा और क्लास करना पड़ेगा, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में अनुशासन बहुत मायने रखता है. आपको अपने अनुशासन के साथ, धैर्य के साथ, त्वरित क्रोध त्यागने के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
महाविद्यालय में NCC और NSS दो इकाइयां काम करती हैं
महाविद्यालय में हर चीज की पूरी व्यवस्था है, लाइब्रेरी की भी फैसिलिटी है, लाइब्रेरी में जाकर आप अपना कार्ड बनाकर वहां पर बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। जो बहुत गरीब हैं और किताब नहीं खरीद सकते हैं उनके लिए भी लाइब्रेरी में पढ़ने की व्यवस्था है, वहां से किताब इशू करके आप अपना नोट्स बना सकते हैं और फिर किताब वहीं पर जमा भी कर सकते हैं। घर ले जाना हो तो कार्ड बना करके आप घर ले जा सकते हैं। महाविद्यालय में NCC और NSS दो इकाइयां काम करती हैं, जो राष्ट्र सेवा, राज्य सेवा और देश – प्रेम से ओत-प्रोत है और प्रतिफल समर्पित भाव से काम करते हैं।
आप में से कोई भी बच्चे यदि NCC और NSS से जुड़ना चाहते हैं वो बच्चे कॉलेज के विंग से संपर्क कर सकते हैं, शिक्षकों से आप संपर्क कर सकते हैं।
महाविद्यालय में स्पोर्ट्स की भी फैसिलिटी है
लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज का NCC पूरे झारखंड में अपना विशेष स्थान रखता है और पूरे भारत में एक विशिष्ट आदर्श संस्थान के रूप में जाना जाता है।यहाँ पर सही मार्गदर्शन के साथ आपको अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी जाती है। आप अपने परिवार के लिए, राज्य के लिए, राष्ट्र के लिए कैसे एक आदर्श स्थापित करे, यह आपको सोचना है और अच्छा कर दिखाना है और सही स्थिति को स्थापित करना है। महाविद्यालय में स्पोर्ट्स की भी फैसिलिटी है।
बच्चे हर स्पोर्ट्स में अच्छा करते हैं और अभी 2 दिन पहले महाविद्यालय के बच्चे अनुज पूर्ति और सुमी बिरुआ दोनों ने कीक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है और महाविद्यालय का नाम ऊंचा किया है। आज इनका सम्मान महाविद्यालय परिवार आपके सामने करने जा रहा है।
आपने शहर के उत्कृष्ट महाविद्यालय में एडमिशन लिया है
उन्होंने कहा, “आप भी शहर के उत्कृष्ट महाविद्यालय में एडमिशन लिए हैं और महाविद्यालय परिवार आपसे अपेक्षा करता है कि आप महाविद्यालय के प्रति समर्पित होकर हर कार्य को संपादित करेंगे और अनुशासन में रहते हुए अपना 100% देते हुए, बेस्ट देते हुए अपना, अपने परिवार का महाविद्यालय का,झारखण्ड का और भारत राष्ट्र का नाम रोशन करना है। कॉलेज के इस समारोह को शिक्षकों और बच्चों ने सफल बनाया। साथ ही साथ धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की इंटरमीडिएट इंचार्ज डॉक्टर जया कच्छप ने किया।।
इस अवसर पर कोल्हन यूनिवर्सिटी के सीनेट मेंबर पुरुषोत्तम प्रसाद, झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के इंचार्ज डॉ. विजय प्रकाश, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनय गुप्ता,IQAC & RUSA कोऑर्डिनेटर डॉ. मौसमी पॉल,डॉ जया कच्छप, महाविद्यालय के बर्सर विनोद कुमार तथा इंटरमीडिएट के शिक्षकों में डॉ. प्रशांत, डॉ जेपी मिश्रा, प्रीति कुमारी, मिस लुशी रानी मिश्रा, चंदन कुमारी, मिस शिप्रा बोइपाई, सुमित्रा सिंकू, जास्मी सोरेन, श्रीमती रेनू पांडे, श्रीमती पूजा गुप्ता, श्रीमती नीतू वाला, श्री संजीव मुर्मू , शिवनाथ शर्मा तथा इंटरमीडिएट शिक्षक व संयोजक अनिमेष कुमार बख्शी भी उपस्थित थे।
जमशेदपुर: राष्ट्रीय शिविर के लिए जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट का चयन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!