अपनी अफसर बीवी के खिलाफ दी गई तमाम शिकायत आलोक मौर्य ने वापस ले ली हैं। अब जांच कमेटी ने इस मामले में अपने हिसाब अगली कार्रवाई की तैयारी कर ली है। सूत्रों की मानें तो पति-पत्नी के बीच एक गुपचुप समझौता हुआ है। हो सकता है कि जल्द ही ज्योति भी अपने आरोप वापस ले लें.
देशभर के कई दंपतियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा होने का मौका दे चुके इस मामले में अभी तक की जानकारी के मुताबिक 2010 में प्रतापगढ़ के रहने वाले पंचायती राज विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक मौर्य की शादी ज्योति मौर्य के साथ हुई थी। आलोक ने पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और इसके बूते 2015 में वह एसडीएम बन गईं। उसी दौरान जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया।
इसी साल आलोक मौर्य ने अपनी अफसर बीवी ज्योति मौर्य के खिलाफ PCS अफसर बनने के बाद करोड़ों की संपत्ति बनाने का आरोप लगा शिकायत दे दी। इसी के साथ आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अवैध संबंध रखने का भी आरोप जड़ा। इस शिकायत के मुताबिक आलोक ने ज्योति और मनीष दुबे को रंगे हाथ पकड़ने का भी दावा किया था। दूसरी ओर ज्योति मौर्य ने भी धूमनगंज थाने में आलोक मौर्य पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था।
इस मामले में प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने एडिशनल कमिश्नर प्रशासन अमृतलाल बिंद, एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय और एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट जयजीत कौर की एक जांच कमेटी बनाई। अगस्त के पहले हफ्ते में इस कमेटी ने आलोक के बयान दर्ज करने थे तो आलोक ने 20 दिन में सबूत दे देने की बात कही थी। कमेटी ने 28 अगस्त को आलोक को फिर बुलाया था। आज सबूत देने की बजाय आलोक मौर्य ने शिकायत वापस लेकर सारा खेल ही पलट दिया। दोपहर लगभग 3 बजे कमिश्नर ऑफिस में पहुंचे आलोक ने एक लिखित पत्र दिया और 15 मिनट बाद ही बाहर आकर इसकी पुष्टि कर दी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!