यह घटना झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र की है, जहाँ सानग्राम पंचायत के रायपुर तालाब के समीप अनियंत्रित होकर मजदूरों से भरा वाहन पलट गया. वाहन पर 10 मजदूर सवार थे, जो जमशेदपुर के किसी ठेकेदार के यहां कार्य करने के लिए जा रहे थे. वाहन पलटने से नौ मजदूर घायल हो गए, जिनमें एक मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण नाराज होकर मुआवजे की मांग करने लगे और पोटका- देवली सड़क को जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर के एक बजे पोटका थाना क्षेत्र के आमला तोला पंचायत के सोनागाड़ा एवं बरगी कोचा से मजदूरों को वाहन से जमशेदपुर ले जाया जा रहा था.
इस दौरान रायपुर तालाब के समीप ड्राइवर वाहन पर से संतुलन खो बैठा और बीच सड़क पर वाहन के चार बार पलट जाने से वाहन में सवार शंभू धीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना लखींद्र सरदार द्वारा पोटका पुलिस एवं एंबुलेंस को दी गई, जिसके बाद तत्काल हाईवे पेट्रोल एवं एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां बाबूलाल सरदार, पुयतू सरदार, किसुन सरदार, विश्वनाथ सरदार, हलधर सरदार की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया गया, वहीं सिरम सरदार, षष्ठी सरदार, भगवान सरदार आदि का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.
घटना में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे एमजीएम रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद उस जगह पर अफरा-तफरी मच गई, वहीं मजदूरों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. दुर्घटना के बाद बचाव कार्य में हाईवे पेट्रोल का सराहनीय योगदान रहा. पिछले चार घंटे से मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!